CUET Hindi Question Paper 2024 (Set D) is available here. NTA conducted CUET 2024 Hindi paper on 16 May in Shift 1B from 12:15 PM to 1 PM. CUET Hindi Question Paper 2024 is based on objective-type questions (MCQs). Candidates get 45 minutes to solve 40 MCQs out of 50 in CUET 2024 question paper for Hindi.
Download CUET 2025 Question Paper with Solution PDFs
CUET Hindi Question Paper 2024 (Set D) PDF Download
| CUET 2024 Hindi Question Paper with Answer Key(Set D) | Download | Check Solution |
CUET Hindi Question Paper (Set D) 2024 Solution
Question 1:
'रामचरितमानस' किसकी रचना है?
(1) कबीरदास
(2) सूरदास
(3) तुलसीदास
(4) बिहारी
उत्तर देखे
इनमें से कौन शब्दालंकार नहीं है?
(1) श्लेष
(2) यमक
(3) अनुप्रास
(4) उपमा
उत्तर देखे
निम्नलिखित शब्दों में "कर्मठ" का विपरीतार्थक शब्द खोजें:
(1) जुझारू
(2) कर्मण्य
(3) अकर्मठ
(4) अकर्मण्य
उत्तर देखे
प्रत्यय के कितने भेद होते हैं ?
(1) तीन
(2) एक
(3) दो
(4) चार
उत्तर देखे
'कान काटना' मुहावरे का अर्थ है:
(1) पराजित करना
(2) हानि पहुँचाना
(3) चुगली करना
(4) सबकी बुद्धि भ्रष्ट होना
उत्तर देखे
निम्नलिखित में से 'इंद्र' का पर्यायवाची शब्द चुनें:
(1) देवों के देव
(2) भवानीनंदन
(3) पुरंदर
(4) देवाधिदेव
उत्तर देखे
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन ।: पद्द्यांश के अनुसार, रघुनंदन का आशय राम से है।
कथन II : महावाहिनी के नायक सुग्रीव हैं।
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) कथन । और ।। दोनों सही हैं
(2) कथन । और ।। दोनों ग़लत हैं
(3) कथन 1 सही है, लेकिन कथन ।। ग़लत है
(4) कथन 1 ग़लत है, लेकिन कथन ।। सही है
उत्तर देखे
'दृढ़ आराधन' से क्या तात्पर्य है?
(1) हठयोग
(2) कठिन साधना
(3) सगुण भक्ति
(4) वज्रयान
उत्तर देखे
यह पद्यांश किससे सम्बोधित है?
(1) लक्ष्मण
(2) राम
(3) हनुमान
(4) सुग्रीव
उत्तर देखे
'भय' शब्द का विलोम है :
(1) अजेय
(2) निर्भय
(3) डर
(4) पराजय
उत्तर देखे
निम्नलिखित में से 'शक्ति' शब्द के पर्यायवाची नहीं हैं:
(A) बल
(B) उग्र
(C) सामर्थ्य
(D) अक्षय
(E) ताकत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) केवल (B) और (D)
(2) केवल (A) और (C)
(3) केवल (C) और (E)
(4) केवल (D) और (E)
उत्तर देखे
'भल्ल-सैन्य' का सम्बन्ध किससे है?
(1) कपिगण से
(2) सुग्रीव से
(3) भालुओं के सेनानायक जाम्बवान से
(4) रघुनंदन से
उत्तर देखे
जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध हो, उसे ' 'कहते हैं।
(1) क्रिया
(2) काल
(3) विशेषण
(4) वाच्य
उत्तर देखे
जिस शब्द में किसी काम का करना अथवा होना पाया जाता है, उसे कहते हैं।
(1) विशेषण
(2) कर्ता
(3) कर्म
(4) क्रिया
उत्तर देखे
निम्नलिखित शब्दों में से 'आभ्यंतर' का विलोम बताइए :
(1) अभिअंतर
(2) आसक्त
(3) बहिर्मुखी
(4) बाह्य
उत्तर देखे
कार्यालयी पत्र-लेखन में अधोलेख के रूप में प्रयुक्त होने वाला शब्द है :
(1) भवदीय
(2) महोदय
(3) महाशय
(4) सम्माननीय
उत्तर देखे
कार्यालयी पत्र-लेखन में संबोधन के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द कौन-सा है?
(1) प्रिय
(2) बंधुवर
(3) सेवा में
(4) मित्रवर
उत्तर देखे
इनमें से कौन-सा कार्यालयी पत्र का रूप नहीं है?
(1) कार्यालय आदेश
(2) अर्धशासकीय पत्र
(3) शोक पत्र
(4) अधिसूचना
उत्तर देखे
'उन्नत' शब्द का विलोम है:
(1) अपमान
(2) अवनत
(3) असहनशीलता
(4) अभिमान
उत्तर देखे
गद्यांश में प्रयुक्त इन शब्दों के सही वर्णानुक्रम का चयन कीजिए :
(A) आयातित
(B) अधिकार
(C) आत्मनिर्भरता
(D) उदाहरण
(E) नवीनतम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) (B), (C), (A), (D), (E)
(2) (C), (D), (A), (B), (E)
(3) (D), (A), (B), (C), (E)
(4) (A), (E), (B), (D), (C)
उत्तर देखे
गद्यांश के आधार पर सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (प्रत्यय)
(A) कार
(B) इक
(C) तम
(D) ता
सूची-II (मूल शब्द)
(I) नवीनतम
(II) अधिकार
(III) आत्मनिर्भरता
(IV) आर्थिक
उत्तर देखे
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन ।: संसार में जहाँ भी ज्ञान-विज्ञान-विचार जन्म लेते हैं उनमें अन्य देशों की भी ज्ञात-अज्ञात भूमिका होती है। कथन II: 'आत्मनिर्भरता' और 'प्रोत्साहन' आयातित प्रदूषण से बचने और अपने सांस्कृतिक उन्नयन के लिए अनिवार्य नहीं है।
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) कथन । और ।। दोनों सही हैं
(2) कथन । और ।। दोनों ग़लत हैं
(3) कथन 1 सही है, लेकिन कथन ।। ग़लत है
(4) कथन 1 ग़लत है, लेकिन कथन ।। सही है
'अवदान' शब्द का पर्यायवाची है:
(1) अनुदान
(2) अनुसंधान
(3) भूमिका
(4) अन्वेषण
उत्तर देखे
दिए गए गद्यांश के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) ज्ञान आदान-प्रदान की चीज़ है।
(B) सॉफ्टवेयर निर्माण में भारतीय प्रतिभाएँ शामिल नहीं हैं।
(C) किसी उपलब्धि को भूगोल तक सीमित नहीं कर सकते।
(D) प्रतिभा को प्रोत्साहन की अपेक्षा नहीं।
(E) संसार में जहाँ भी ज्ञान-विज्ञान-विचार जन्म लेते हैं, उसमें अन्य देशों की भूमिका नहीं होती.
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) केवल (A) और (B)
(2) केवल (A) और (C)
(3) केवल (D) और (E)
(4) केवल (B) और (D)
उत्तर देखे
"न रहेगी बाँस न बजेगी बाँसुरी" लोकोक्ति का सही अर्थ है:
(1) मूल कारण को जड़ से नष्ट करना
(2) पेड़ को जड़ से उखाड़ना
(3) बाँस को जड़ से समाप्त करना
(4) बाँस और बाँसुरी तोड़ना
उत्तर देखे
"कूद-कूद मछली बगुले को खाय" लोकोक्ति का अर्थ है:
(1) बिना बल कोई काम करना
(2) बिल्कुल विपरीत काम होना
(3) बगुला कूद-कूद कर मछली को खाता है
(4) सब दिन एक जैसे नहीं होते
उत्तर देखे
"अध्यक्ष" शब्द में कौन-सा उपसर्ग निहित है ?
(1) अध
(2) अक्ष
(3) अधि
(4) अध्य
उत्तर देखे
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन ।: विशेषण एक ऐसा विकारी शब्द है, जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है। कथन II : विशेषण के प्रयोग से जिस संज्ञा का गुण अथवा धर्म प्रकट होता है, उस संज्ञा को वैयाकरण विशेष्य कहते हैं।
उपर्युक्त कथन के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) कथन । और ।। दोनों सही हैं
(2) कथन । और ।। दोनों ग़लत हैं
(3) कथन 1 सही है, लेकिन कथन ।। ग़लत है
(4) कथन 1 ग़लत है, लेकिन कथन ।। सही है
उत्तर देखे
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (कारक)
(A) अपादान
(B) करण
(C) संप्रदान
(D) संबंध
सूची-II (विभक्तियाँ)
(I) के लिए, वास्ते
(II) से
(III) का, की, के
(IV) से, द्वारा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) (A)-(IV), (B) - (III), (C) - (II), (D) - (I)
(2) (A)-(II), (B) - (IV), (C) - (III), (D) - (I)
(3) (A)-(II), (B) - (IV), (C) - (I), (D) - (III)
(4) (A)(III), (B) - (IV), (C) - (II), (D) - (1)
उत्तर देखे
"श्याम घर आना चाहता है" वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(1) इच्छा बोधक
(2) आवश्यकता बोधक
(3) अभ्यास बोधक
(4) निश्चय बोधक
उत्तर देखे
"हंस दूध और पानी को अलग कर देता है" वाक्य में अव्यय की पहचान करें:
(1) को
(2) कर
(3) और
(4) है
उत्तर देखे
स्वर-संधि के कितने भेद होते हैं?
(1) तीन
(2) चार
(3) छह
(4) पाँच
उत्तर देखे
"श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार । बरनौ रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार ।।" इन पंक्तियों में किस छंद का प्रयोग किया गया है?
(1) सोरठा
(2) कुंडलिया
(3) बरवै
(4) दोहा
उत्तर देखे
"पसेरी" शब्द में कौन-सा समास निहित है?
(1) कर्मधारय
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) द्वदCorrect Answer: 3) द्विगु
उत्तर देखे
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन । जहाँ किसी शब्द का प्रयोग एक बार हो, किंतु अर्थ भिन्न-भिन्न होता हो वहाँ श्लेष अलंकार होता है। कथन II: जहाँ कोई शब्द एक से अधिक बार प्रयुक्त हो, किंतु उसका अर्थ अलग-अलग हो वहाँ श्लेष अलंकार होता है.
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) कथन । और ।। दोनों सही हैं
(2) कथन । और ।। दोनों ग़लत हैं
(3) कथन 1 सही है, लेकिन कथन ।। ग़लत है
(4) कथन 1 ग़लत है, लेकिन कथन ।। सही है
"लेवत मुख में घास मृग, मोर तजत नृत जात। आँसू गिरियत जर लता, परि-परि पात ।।" उक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(1) भ्रांतिमान
(2) अतिशयोक्ति
(3) यमक
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन 1: भरत मुनि ने 'नाट्यशास्त्र' में कुल आठ रसों का वर्णन किया है। कथन II: रस के चार प्रमुख अवयव माने गए हैं- स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव एवं व्यभिचारी अथवा संचारी भाव.
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(1) कथन । और ।। दोनों सत्य हैं
(2) कथन । और ।। दोनों असत्य है
(3) कथन 1 सत्य है, लेकिन कथन ।। असत्य है
(4) कथन । असत्य है, लेकिन कथन ।। सत्य है
उत्तर देखे
निम्नलिखित में से कौन-सा विपरीतार्थक शब्द युग्म सही नहीं है?
(1) तामसिक सात्त्विक
(2) चिरंतन नश्वर
(3) गुण सगुण
(4) कृतज्ञ कृतघ्न
उत्तर देखे
निम्नलिखित संज्ञाओं में से पुल्लिंग की पहचान कीजिए:
(A) घटा
(B) काँच
(C) नृत्य
(D) कक्षा
(E) दीपक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) केवल (A), (B), (C) और (E)
(2) केवल (B), (C) और (D)
(3) केवल (B), (C), (D) और (E)
(4) केवल (B), (C) और (E)
उत्तर देखे
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (शब्द)
(A) अनल
(B) अनिल
(C) वसुधा
(D) दिनकर
सूची-II (पर्यायवाची)
(I) वायु
(II) अग्नि
(III) पृथ्वी
(IV) प्रभाकर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) (A)-(IV), (B)- (II), (C) - (III), (D) - (1)
(2) (A)(II), (B) (I), (C) - (III), (D) - (IV)
(3) (A)(1), (B) - (II), (C)-(IV), (D) - (III)
(4) (A)-(III), (B) - (IV), (C) - (I), (D) - (II)
उत्तर देखे
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-से 'कमल' के पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) अंबुज
(B) नलिन
(C) अरविंद
(D) सुमन
(E) मुकुल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) केवल (C), (D) और (E)
(2) केवल (D) और (E)
(3) केवल (A), (B), (D) और (E)
(4) केवल (A) और (B)
उत्तर देखे
'जो व्यक्ति अधिक बोलता है' के लिए एक शब्द है:
(1) वैशाखनंदन
(2) कौशिक
(3) व्याख्याता
(4) वाचाल
उत्तर देखे
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (वाक्यांश)
(A) जानने की इच्छा
(B) जिसकी उपमा न हो
(C) जो बहुत जानता है
(D) जल में जन्म लेने वाला
सूची-II (एक शब्द)
(I) अनुपम
(II) बहुश
(III) जलज
(IV) जिज्ञासा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) (A)-(IV), (B) - (II), (C) - (I), (D) - (III)
(2) (A)-(III), (B) - (II), (C) - (IV), (D) - (1)
(3) (A)(IV), (B) - (I), (C) (II), (D) - (III)
(4) (A)(III), (B) - (IV), (C) - (I), (D) - (II)
उत्तर देखे
'द्विज' का संबंध किस शब्द से नहीं है?
(1) पक्षी
(2) तक्षक
(3) चंद्रमा
(4) दाँत
उत्तर देखे
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए:
(1) आप लोग भोजन कीजिए।
(2) मैंने यह पुस्तक पढ़ी है।
(3) गाय की रंग काली है।
(4) हिंदी ने फारसी के शब्दों को यथावत ग्रहण न करके उन्हें अपनी प्रकृति के अनुरूप ढाला है।
उत्तर देखे
निम्नलिखित में से देशज शब्द की पहचान कीजिए:
(1) क्षीर
(2) अग्नि
(3) पुष्प
(4) पगड़ी
उत्तर देखे
निम्नलिखित शब्दों में 'शुद्ध' शब्द की पहचान करें:
(1) स्वयंवर
(2) स्वयमवर
(3) स्वायंवर
(4) स्वायम्वर
उत्तर देखे
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (कहानी का नाम)
(A) ईदगाह
(B) पुरस्कार
(C) तीसरी कसम
(D) उसने कहा था
सूची-II (रचनाकार)
(I) जयशंकर प्रसाद
(II) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(III) प्रेमचंद
(IV) फणीश्वर नाथ रेणु
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) (A)-(1), (B) - (III), (C) - (II), (D) - (IV)
(2) (A)(II), (B) - (III), (C) - (I), (D) - (IV)
(3) (A)-(III), (B) - (I), (C) - (IV), (D) - (II)
(4) (A)-(1), (B) - (IV), (C) (II), (D) - (III)
उत्तर देखे
निम्नलिखित कहानियों में से प्रेमचंद की कहानी कौन-सी नहीं है?
(1) बड़े घर की बेटी
(2) नमक का दारोगा
(3) ईदगाह
(4) पुरस्कार
उत्तर देखे
अच्छे पत्र में अधोलिखित गुण होने आवश्यक है:
(A) उद्देश्य
(B) दुरुहता
(C) शिष्टाचार
(D) सहजता
(E) अपेक्षित त्रुटि
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) केवल (B), (C) और (E)
(2) केवल (A), (B) और (E)
(3) केवल (A), (C) और (D)
(4) केवल (B), (D) और (E)
उत्तर देखे
CUET Previous Year Question Paper PDF
| CUET Hindi Previous Year Question Papers | CUET Question Paper 2023 |
| CUET Question Paper 2022 | CUET Question Paper 2021 |
Also Check:



Comments