CBSE Class 10 Hindi Question Paper 2025 with Solutions Set 2 ( Available)- Download PDF

Shivam Yadav's profile photo

Shivam Yadav

Updated 3+ months ago

CBSE Class 10 Hindi exam was conducted on February 28, 2025, from 10:30 AM to 1:30 PM.  An estimated 17.5 lakh students are expected to appear for the exam across 7,800 centers in India and 26 other countries

The question paper will include multiple-choice questions, short answers, and long answers to assess students' reading understanding, writing ability, and grammatical usage. After the examination, the CBSE Class 10th Hindi Examination question paper and solution PDF will be available for download here.

CBSE Class 10 Hindi Question Paper 2025 (Set 2) with Answer Key

CBSE Class 10 2025 Hindi Question Paper with Answer Key  download icon Download  Check Solutions

Question 1:

निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए और उत्तर लिखिए:
हर्बल ऑर्गेनिक (जैविक) आहार ऐसे आहार होते हैं जो प्राकृतिक रूप से शुद्ध और ताजा होते हैं और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। परंपरागत व्यंजन, पेय पदार्थ, फल सब्जियाँ और मसाले ऋतु के अनुसार हमारे भोजन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। परंपरागत और स्वदेशी भोजन एवं पेय पदार्थ पाश्चात्य फास्टफूड एवं रसायन युक्त कोल्ड ड्रिंक्स के शानदार विकल्प हैं। सरकार, व्यापारियों और दुकानदारों को नया कुछ भी नहींकरना है। बस उन्हें पहले से स्थापित भोजनालयों, दुकानों एवं शैक्षणिक संस्थाओं, कम्पनी कार्यालयों की कैंटीनों, मॉल्स तक इनको पहुँचाना है। परंपरागत खाद्य पदार्थों के साथ ऑर्गेनिक खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए। ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों के ताज़ा जूस, सूप, शेक, दूध, छाछ, लस्सी, शरबत, ठंडाई, हर्बल चाय, जौ, गेहूँ, मक्का या बाजरे की राबड़ी,नींबू की शिकंजी के साथ ऑर्गेनिक फल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएजा सकते हैं। साधारण ढाबों से लेकर पाँच सितारा होटलों तक शरबत, नारियल पानी, जुवारे का जूस, तरबूज का जूस, सत्तू और छाछ जैसे पेय पदार्थों को उपलब्ध करवाकर इनको उपभोक्ताओं में लोकप्रिय बनाया जा सकता है। पृथक से हर्बल फूड सेंटर बनाकर वहाँ ऑर्गेनिक हरी सब्जियों,दालों एवं मिलेट्स से निर्मित भोजन भी उपलब्ध करवाया जा सकता है। अंकुरित दालें, अनाज, दही, मक्खन, मक्का की घाट को भी लोकप्रिय बनाया जा सकता है। भारतीय स्वदेशी परंपरागत पेय पदार्थ, व्यंजन एवं मिष्ठान्न, बाजार में लोकप्रिय होने से स्वदेशीकरण, समृद्ध किसान और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। इस तरह के सेंटरों की मदद से रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही रासायनिक खेती से खराब होते खेतों और मानव स्वास्थ्य को भी बचाया जा सकता है।

(i) कथन: देशी, परंपरागत और जैविक खाद्य और पेय पदार्थों की लोकप्रियता से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
कारण: स्वदेशीकृत किसानों की समृद्धि और देश की आत्मनिर्भरता का आधार है।

  • (A) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
  • (B) कथन सही है, लेकिन कारण गलत है।
  • (C) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
  • (D) कथन गलत है, किंतु कारण सही है।
Correct Answer: (C) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
View Solution

Question 1:

(ii) फास्टफूड एवं स्वादयुक्त पेय पदार्थों से बचने के लिए —

  • (A) स्वदेशी भोजन एवं परंपरागत पेय का उपयोग कराना जवाब है।
  • (B) हर्ल–ऑर्गैनिक सामान सड़कों से उपलब्ध करवाना होगा।
  • (C) हर्ल–ऑर्गैनिक पेय एवं खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।
  • (D) पाँच सितारा होटलों में ऑर्गैनिक टैग लगा भोजन खाना बेहतर है।
Correct Answer: (A) स्वदेशी भोजन एवं परंपरागत पेय का उपयोग कराना जवाब है।
View Solution

Question 1:

(iii) पारंपरिक भोजन को लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है?

  • i. उपलब्धता बढ़ाकर
  • ii. प्रचार-प्रसार द्वारा
  • iii. बिक्री की विशेष व्यवस्था करके
  • iv. घर-घर मुफ्त ऑर्गेनिक सामान बाँटकर
  • विकल्प :
  • (A) ii -- iii
  • (B) iii -- iv
  • (C) i -- iv
  • (D) i -- iii
Correct Answer: (D) i -- iii
View Solution

Question 2:

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए:

पिता हमेशा रुक्ष नहीं होता, सदैव कठोर व्यवहार से घर को संचालित नहीं करता क्योंकि वह भीतर से सौम्य प्रकृति का होता है। पिता का प्रेम दिखाई नहीं देता, उसे महसूस किया जा सकता है। बाहर से कठोर दिखाई देने वाला पिता भीतरी स्तर पर अत्यन्तभावुक होता है। जिस घर में पिता बच्चों के साथ बातचीत करता है, हँसता बोलता है, उनके सभी क्रियाकलापों में सहयोग करता है, उसी घर में बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास उचित रूप से हो पाता है। अच्छी और सुसंस्कृत संतान हरमाता-पिता की ख्वाहिश होती है। बच्चों के पालनपोषण में दोनों समान भूमिका निभाते हैं। आज का युग इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, जहाँ माता-पिता दोनों कामकाजी हैं। भागदौड़ भरी जिन्दगी में घर के साथ दफ्तर भीसंभालना होता है। ऐसे में केवल माँ के भरोसे घर और बच्चों को छोड़ना सही नहीं है। दोनों के सहयोग से ही घर को सँभाल पाना संभव होता है। पिता का दायित्व आज दफ्तर की सीमा से निकलकर घर तक आ गया है। बच्चों को सुबह उठाकर स्कूल भेजने से लेकर होमवर्क करवाने तकसभी कार्यों में उसकी समान भागीदारी आज अपेक्षित है। आज नई पीढ़ी के युवा घर मेंइन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते देखे जा सकते हैं। वर्तमान समय में पढ़े-लिखे कामकाजी एकल परिवार में व्यक्ति का जीवन दबाव में ही दिखता है,चाहे वह पढ़ाई का हो,कैरियर का हो अथवा कार्यक्षेत्र में हो । परिवार का खुशनुमा और परस्पर सौहार्दपूर्ण वातावरण उस दबाव से बाहर निकलने में सहायक बनता है।

(i) निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए और उत्तर लिखिए:

कथन: पिता सदैव कठोर व्यवहार से घर को संचालित नहीं करता।
कारण: बच्चों की गतिविधियों में पिता की सौम्यतापूर्ण भागीदारी और सहयोग रहता है।

  • (A) कथन सही है, लेकिन कारण गलत है।
  • (B) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
  • (C) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
  • (D) कथन और कारण दोनों सही हैं, लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है।
Correct Answer: (C) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
View Solution

Question 2:

(ii) अच्छी और संस्कृत संतति के लिए अपेक्षित है –

  • (A) बच्चों के पालन–पोषण में केवल माता की सहभागिता
  • (B) बच्चों के पालन–पोषण में केवल पिता की सहभागिता
  • (C) बच्चों के पालन–पोषण में माता–पिता दोनों की सहभागिता
  • (D) बच्चों के पालन–पोषण में समाज की सहभागिता
Correct Answer: (C) बच्चों के पालन–पोषण में माता–पिता दोनों की सहभागिता
View Solution

Question 2:

(iii) आज की युवा पीढ़ी में कौन–सा सकारात्मक परिवर्तन आया है?

  • (A) युवा माता–पिता दोनों का कामकाजी होना।
  • (B) बच्चों की परवरिश में माता को पिता का पूर्ण सहयोग मिलना।
  • (C) एकल परिवारों का चलन दिन–प्रतिदिन बढ़ना।
  • (D) एकल परिवारों में बच्चों का जल्दी परिपक्व होना।
Correct Answer: (B) बच्चों की परवरिश में माता को पिता का पूर्ण सहयोग मिलना।
View Solution

Question 3:

पदबंध पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:​

(i) एक ललित निबंध लिखो जो चार पंक्तियों से कम न हो। (संग पदवृत्त छाँटकर लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution


Question 3:

(ii) वह इतनी-सी बात भी समझ नहीं सकता है। (क्रिया पदवृत्त छाँटकर लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 3:

(iii) भाई साहब ने अपने दर्जी की पढ़ाई का भयंकर चित्र खींचा था। (रेखांकित पदवृत्त का भेद लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 3:

(iv) ततार नीचे की तरफ फिसलने लगा। (क्रिया-विशेषण पदवृत्त छाँटकर लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 3:

(v) पशु पर्व में छः–छः पशुओं का प्रदर्शन किया जाता है। (रेखांकित पदवृत्त का भेद लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 4:

'रचना के आधार पर वाक्यरूपांतरण' पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चारप्रश्नों के उत्तर दीजिए:​

(i) सफल खिलाड़ी का कोई निशाना खाली नहीं जाता। (मिश्र वाक्य में बदलिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 4:

(ii) मेरे दरजे में आओगे, तो दोपहर पसीना आ जाएगा। (सरल वाक्य में रूपांतरित कीजिए।)

Correct Answer:View Solution

Question 4:

(iii) जैसे ही हेनरी सातवें​ की जगह आठवाँ​ लिखा वैसे ही सब नंबर गायब! (रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए।)

Correct Answer:View Solution

Question 4:

(iv) अपनी बात चटपट कहो और अपनी राह लो। (रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए।)

Correct Answer:
View Solution

Question 4:

(v) मैं तुमसे हमेशा पाँच साल बड़ा रहूँगा। (संयुक्त वाक्य में बदलिए।)

Correct Answer:View Solution

Question 5:

'समास' पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(i) 'बेकाम' सामासिक पद का विग्रह करके भेद भी लिखिए।

Correct Answer:
View Solution


Question 5:

(ii) 'नवनिधि' समस्त पद किस समास का उदाहरण है और कैसे

Correct Answer:
View Solution

Question 5:

(iii) द्वंद्व समास का एक उदाहरण दीजिए।

Correct Answer:
View Solution

Question 5:

(iv) ‘क्रांति से हीन’ विशेषण का समस्त पद बनाकर भेद का नाम भी लिखिए।

Correct Answer:
View Solution

Question 5:

(v) ततरा ध्यान में मग्न होकर वामीरो का गाना सुन रहा था। इस वाक्य में रेखांकित पदों की जगह उपयुक्त समस्त पद लिखिए।

Correct Answer:
View Solution

Question 6:

6. मुहावरों पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों मेंसे किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:​

(i) रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।
परीक्षा में प्रथम आने के लिए रात–दिन __________ पड़ती है।

Correct Answer:
View Solution


Question 6:

(ii) 'अंग्रेजी पढ़ना कोई हँसी खेल नहीं है कि जो चाहे पढ़ ले, नहीं ऐरा गैरा नत्थू खैरा सभी अंग्रेजी के विद्वान हो जाते ।' इस वाक्य से मुहावरा छाँटकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 6:

(iii) ‘पापड़ बेलना’ मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 6:

(iv) ‘बुरी तरह पीड़ा पहुँचाना’ अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए।

Correct Answer:View Solution

Question 6:

(v) ‘दीवार खड़ी करना’ मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग करें कि अर्थ स्पष्ट हो जाए।

Correct Answer:View Solution

Question 7:

7. गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:​

(i) ‘बुनियाद ही पुख़्ता न हो, तो मकान कैसे पायेदार बने?’ ‘बड़े भाई साहब’ कहानी के इस कथन के माध्यम से क्या सीख मिलती है?

Correct Answer:
View Solution

Question 7:

(ii) धर्मतल्ले पर क्या घटना घटित हुई? ‘डायरी का पन्ना’ पाठ के आधार पर लिखिए।

Correct Answer:View Solution

Question 7:

(iii) ‘ततारिन–वामिरो कथा’ के आधार पर वृद्धों के विषय में अपने विचार स्पष्ट कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 7:

(iv) 'झेन की देन' प्रसंग से लेखक किस तथ्य को उजागर करना चाहता है ?

Correct Answer:View Solution

Question 8:

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़करदिए गए प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उचित विकल्प चुनकर लिखिए: 5x1=5

ग्वालियर से बंबई की दूरी ने संसारको काफ़ी कुछ बदल दिया है। वसवा में जहाँ आज मेरा घरहै, पहले यहाँ दूर तक जंगल था। पेड़ थे,परिंदे थे और दूसरे जानवर थे। अब यहाँ समंदर के किनारे लंबी-चौड़ी बस्ती बन गई है। इस बस्ती ने न जाने कितने परिंदों चरिंदों से उनका घरछीन लिया है। इनमेंसे कुछ शहर छोड़कर चले गए हैं। जोनहीं जासके हैं उन्होंने यहाँ वहाँ डेरा डाल लिया है। इनमें से दोकबूतरों ने मेरेफ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिया है। बच्चे अभी छोटे हैं। उनके खिलाने-पिलाने की ज़िम्मेदारी अभी बड़े कबूतरों की है।वे दिन में कई-कई बार आते- जाते हैं। और क्यों न आएँ जाएँ आखिर उनका भी घर है। लेकिन उनके आने-जाने से हमें परेशानी भी होती है। वे कभी किसी चीज़ को गिराकर तोड़ देते हैं। कभी मेरी लाइब्रेरी में घुसकर कबीर या मिर्जा गालिब को सताने लगते हैं। इस रोज रोज की परेशानी से तंग आकर मेरी पत्नी ने उस जगह जहाँ उनका आशियाना था, एक जाली लगा दी है, उनके बच्चों को दूसरी जगह कर दिया है। उनके आने की खिड़की को भी बंद किया जाने लगा है। खिड़की के बाहर अब दोनों कबूतर रात-भर खामोश और उदास बैठे रहते हैं।

(i) लेखक पहले कहाँ रहता था और अब कहाँ रहने लगा है?

  • (A) बनारस (पुराना)–ग्वालियर
  • (B) कसौली–ग्वालियर
  • (C) बंबई–कसौली
  • (D) ग्वालियर–बंबई
Correct Answer: (C) बंबई–कसौली
View Solution

Question 8:

(ii) लेखक जब बंबई से कसौली आया तो वहाँ स्थिति कैसी थी?

  • (A) प्राकृतिक वातावरण सुखद था।
  • (B) अनेक भौतिक सुविधाओं से भरपूर वातावरण था।
  • (C) जल–पानी की सुविधा प्रिय थी।
  • (D) अपरिचय–संकोच बहुत अच्छा लगा।
Correct Answer: (A) प्राकृतिक वातावरण सुखद था।
View Solution

Question 8:

(iii) किताबों की उदासी का कारण था —

  • (A) वे अपने बच्चों को जानना नहीं चाहते थे।
  • (B) घर में अंदर जाने के कारण बंद हो गए थे।
  • (C) बच्चे जाती के पीछे रह गए थे।
  • (D) बच्चे जाती से बाहर आना चाह रहे थे।
Correct Answer: (B) घर में अंदर जाने के कारण बंद हो गए थे।
View Solution

Question 8:

निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए। दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए।

(iv) कथन: लेखक की पत्नी ने किताबों के पोतलों का स्थान बदल दिया।
कारण: वे घर के अंदर दूसरे टेबल–पुस्तकें आदि रख दिए गए थे।

  • (A) कथन सही है, किंतु कारण गलत है।
  • (B) कथन तथा कारण दोनों गलत हैं।
  • (C) कारण सही है, किंतु कथन नहीं।
  • (D) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
Correct Answer: (D) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
View Solution

Question 8:

(v) गद्यांश के आधार पर लेखक परिवार का क्या दुष्परिणाम निकालता है?

  • (A) पर्यावरण दूषित हो गया।
  • (B) चीजें स्थायी रूप से सिमट गईं।
  • (C) जीवन–जीवन रूप से कटता गया।
  • (D) सब कुछ नियमित प्रणाली बन गया।
Correct Answer: (C) जीवन–जीवन रूप से कटता गया।
View Solution

Question 9:

काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए :​

(i) ‘कबीर’ की साखियों में कौन–कौन से जीवन–मूल्य उभरते हैं?

Correct Answer:
View Solution

Question 9:

(ii) बच्चों के पर्वत से छिप जाने पर कवि की कल्पना, ‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 9:

(iii) ‘मुक्तता’ कविता में कवि लोगों से किस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा करता है? किन्हीं दो बिंदुओं का उल्लेख कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 9:

(iv) ‘त्यागस्थ निश्चयी भी कभी हो जाता एक दिन तो होता ही है उसका बूँद बूँद अंत’ — ‘लीच’ कविता से उद्धृत इस पंक्तियों का प्रतीकात्मक अर्थ स्पष्ट कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 10:

निम्नलिखित पठित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों को चुनिए 5×1=5

कर चले हम फ़िदा जानो-तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले बतन साथियो
साँस थमती गई,
नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गए सर हमारे तो कुछ गम नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते-मरते रहा बाँकपन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो...

(i) ‘सर हिमालय का झुकने न दिया’ — पंक्ति में हिमालय किसका प्रतीक है?

  • (A) भारत माता के शृंगार का
  • (B) उत्तर में स्थित पर्वत–श्रृंखला का
  • (C) देश की आन–बान और शान का
  • (D) देश की प्राकृतिक सीमाओं का
Correct Answer: (C) देश की आन–बान और शान का
View Solution

N/A


Question 10:

(ii) 'साँस थमती गई,नब्ज़ जमती गई - पंक्ति के संदर्भ में सैनिकोंकी इस स्थिति का कारण है —

  • (A) मार्ग की कठिनाइयाँ और थकान
  • (B) ऊँची–ऊँची पर्वत–चोटियाँ
  • (C) युद्ध में घायल होना
  • (D) विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियाँ
Correct Answer: (D) विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियाँ
View Solution

Question 10:

(iii) निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए। दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए।

कथन: सामने के खतरों के समय सैनिक स्वेच्छा से फिर भी दुश्मन से मुक़ाबला करने के लिए कदम बढ़ाते ही जाते थे।
कारण: देश की स्वतंत्रता–सुरक्षा सैनिकों के लिए सर्वोपरि थी।

  • (A) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
  • (B) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
  • (C) कारण सही है, किंतु कथन गलत है।
  • (D) कथन गलत है, किंतु कारण सही है।
Correct Answer: (A) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
View Solution

Question 10:

(iv) शहीद होने वाले सैनिक को किस बात का गौरव दिया गया है?

  • (A) देश को सुरक्षित सीमाओं में सौंपने का
  • (B) अंतिम साँस तक देश की रक्षा करने का
  • (C) देश की सीमा पर बलिदान देने का
  • (D) शत्रु को देश में न आने देने का
Correct Answer: (B) अंतिम साँस तक देश की रक्षा करने का
View Solution

Question 10:

(v) ‘कर चले हम फ़िदा जानो–तन साथियों’ — पंक्ति के संदर्भ में ‘फ़िदा’ शब्द का अर्थ है —

  • (A) भेंट देना
  • (B) मौनित होना
  • (C) चुप रहना
  • (D) समर्पण करना
Correct Answer: (D) समर्पण करना
View Solution

Question 11:

'संचयन' पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए:​

(i) ‘खेलकूद बच्चों को अनुशासित, सक्रिय और मिलनसार बनाता है।’ — इस कथन पर अपने विचार ‘सपनों के से दिन’ पाठ से उदाहरण देते हुए लिखिए।

Correct Answer:
View Solution

N/A


Question 11:

(ii) 'रिश्तों की बुनियाद प्रेम है।' 'टोपी शुक्ला' पाठ से उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए ।

Correct Answer:View Solution

Question 11:

(iii) ‘हरिहर काका’ कहानी में ठाकुरबारी के मंदिर ने हरीर काका को अपने जाल में फँसाने के लिए क्या प्रयास किया? आजकल बुज़ुर्गों के साथ अक्सर ऐसा होता है, आप उन्हें बचाने के लिए उन्हें क्या सुझाव देंगे?

Correct Answer:View Solution

Question 12:

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए :​

(1) आप दसवीं कक्षा के तन्वी/रघु हैं। अपने प्रधानाचार्य को कैंटीन व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव देते हुए पत्र लिखिए।

Correct Answer:
View Solution

N/A


अथवा

Question 12:

(ii) आप दसवीं कक्षा के तन्वी/रघु हैं। किसी दैनिक हिंदी समाचार-पत्र के संपादक को अपने विद्यालय में आयोजित पुस्तक मेले की रिपोर्ट प्रकाशन हेतु भेजने के लिए पत्र लिखिए।

Correct Answer:View Solution

Question 13:

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए:

(i) कंप्यूटर युग
संकेत बिंदु – कंप्यूटर का बढ़ता उपयोग • कंप्यूटर के विविध क्षेत्र • कंप्यूटर क्रांति

Correct Answer:
View Solution

Question 13:

(ii) जीवन का सच्चा सुख संयम में...
संकेत बिंदु – संतोष का महत्व • इच्छा नियंत्रण • सुखी जीवन का आधार

Correct Answer:View Solution

Question 13:

(iii) किसी खेल का आँखों देखा वर्णन...

संकेत बिंदु – खेल का वातावरण • लोगों में उत्साह • अंतिम चरण में पासा पलटा

Correct Answer:View Solution

Question 14:

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 40 शब्दों में विज्ञापन लिखिए:​

(i) आपके विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘पढ़ने के बच्चे’ के साथ मिलकर कुछ पुस्तकों के गत्ते तैयार किए हैं, जिन्हें बेचकर बच्चों के लिए पुस्तकें एवं खेल–खिलौनों की व्यवस्था की जाएगी। ग्राहकों की रुचि के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

Correct Answer:
View Solution

N/A


अथवा

Question 14:

(Ii) डिजिटल ठगी के बढ़ते अपराधों से जनसामान्य को सावधान रखने हेतु अ.भा.स. संस्था द्वारा जनहित में जारी एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 15:

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 60 शब्दों में सूचना लिखिए:

(i) आप अपने विद्यालय की विद्यार्थी परिषद के सचिव विपुल/विभा हैं। आपके विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरविद्यालयीय ‘संगीत प्रस्तुति’ का आयोजन किया जा रहा है। सभी स्कूलों को जानकारी देने हेतु सूचना तैयार कीजिए।

Correct Answer:
View Solution

N/A


अथवा

Question 15:

(ii) आप अ.भा.संपर्क समिति के सचिव विपुल/विभा हैं। आपकी मौलिकता समिति, वृक्षारोपण का आयोजन कर रही है जिसमें सभी मौलिकतावादियों की भागीदारी अपेक्षित है। उसके लिए सूचना तैयार कीजिए।

Correct Answer:View Solution

Question 16:

(i) "वर्षा क्या आई, झड़ी लग गई। इतना पानी किचारों तरफ ...... इस विषय को आगे बढ़ाते हुए लगभग 100 शब्दों में लघु-कथा लिखिए ।​

Correct Answer:View Solution

Question 16:

अथवा​

(ii) आप प्रेरक/प्रेरणा हैं। आपके परिसर में अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं। इसकी शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को लगभग 80 शब्दों में ई–मेल लिखिए।

Correct Answer:
View Solution

Comments


No Comments To Show