UP BEd JEE 2024 Question Paper (Available): Download Question Paper with Solution PDF

Shivam Yadav's profile photo

Shivam Yadav

Educational Content Expert | Updated on - May 29, 2025

UP B.Ed. JEE 2024 Question Paper with Solution PDF is available for download here. The Uttar Pradesh Bachelor of Education Joint Entrance Examination for 2024 was conducted by Bundelkhand University, Jhansi on June 9 Shift 1 from 9 am to 12 pm and Shift 2 from 2 pm to 5 pm. UP B.Ed. JEE Question Paper 2024 consists of 160 MCQ-based questions divided into three sections, in total carrying 1 mark each to be attempted in the duration of 3 hours. No negative marking for incorrect answers.

UP B.Ed. JEE 2024 Question Paper with Solutions

UP B.Ed. JEE 2024​ Question Paper​ with Answer Key Download PDF Check Solution
up bed jee

General Knowledge

Question 1:

हाल ही में इसरो द्वारा अपने मिशन आदित्य L1 को लॉन्च किया गया है। यह मिशन निम्नलिखित में किसके अध्ययन से संबंधित है-

  • (A) शुक्र
  • (B) सूर्य
  • (C) चंद्रमा
  • (D) मंगल

Question 2:

उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान यूरेनियम भंडार के लिए जाना जाता है-

  • (A) आगरा
  • (B) ललितपुर
  • (C) मैनपुरी
  • (D) मिर्जापुर

Question 3:

निम्न में जापान की राजधानी है-

  • (A) बीजिंग
  • (B) सियोल
  • (C) टोक्यो
  • (D) योकोहामा

Question 4:

जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है-

  • (A) 22 अप्रैल को
  • (B) 22 मई को
  • (C) 21 जून को
  • (D) 2 फरवरी को

Question 5:

उत्तर प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्व विद्यालय है-

  • (A) लखनऊ विश्वविद्यालय
  • (B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • (C) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • (D) दयालबाग विश्वविद्यालय

Question 6:

चरकुला लोक नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है-

  • (A) बिहार
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

Question 7:

ज्ञानपीठ पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है-

  • (A) रामभद्राचार्य
  • (B) दामोदर माउजो
  • (C) अमिताभ घोष
  • (D) नीलमणि फूकन

Question 8:

UPI किसके द्वारा लॉन्च किया गया था-

  • (A) सुप्रीम कोर्ट
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) वित्त मंत्रालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Question 9:

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार किसने किया था-

  • (A) मार्क जुकरबर्ग
  • (B) लैरी पेज
  • (C) टिम बर्नर्स ली
  • (D) सर्गेई ब्रिग

Question 10:

न्यूनतम जनसंख्या वाला महाद्वीप है-

  • (A) एशिया
  • (B) अफ्रीका
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) यूरोप

Question 11:

निम्न दाब की इकाई है-

  • (A) पास्कल
  • (B) बार
  • (C) न्यूटन/मीटर²
  • (D) ये सभी

Question 12:

SWAYAM प्लेटफॉर्म किससे सम्बन्धित है-

  • (A) शिक्षा से
  • (B) व्यापार से
  • (C) रोजगार से
  • (D) विदेशी निवेश से

Question 13:

राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किसकी सलाह पर की जाती है-

  • (A) मुख्य न्यायाधीश
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

Question 14:

शुष्क बर्फ का रासायनिक सूत्र होता है-

  • (A) H\(_2\)O
  • (B) D\(_2\)O
  • (C) CO\(_2\)
  • (D) SO\(_2\)

Question 15:

डॉ. बी. आर अम्बेडकर द्वारा लिखित पुस्तक है-

  • (A) भगवान बुद्ध और उनका धर्म
  • (B) जाति का उच्छेद
  • (C) शूद्र कौन और कैसे
  • (D) ये सभी

Question 16:

नूतन ब्रह्मचारी उपन्यास के लेखक हैं-

  • (A) बालकृष्ण भट्ट
  • (B) अमिताभ घोष
  • (C) बालमुकुंद गुप्त
  • (D) विद्यापति

Question 17:

नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष थे-

  • (A) गुलजारी लाल नंदा
  • (B) अजीत डोभाल
  • (C) अरविंद पनगड़िया
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 18:

निम्न में जल में घुलनशील विटामिन है-

  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन B
  • (C) विटामिन K
  • (D) विटामिन D

Question 19:

लौह अयस्क उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है-

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

Question 20:

2021 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था-

  • (A) मारिया रेस्सा
  • (B) दिमित्री मुराटोव
  • (C) A+B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Question 21:

किस संविधान द्वारा बांग्लादेश के साथ भूमि का आदान-प्रदान किया गया था-

  • (A) 100वें
  • (B) 101वें
  • (C) 99वें
  • (D) 104वें

Question 22:

दक्षिण गंगोत्री है-

  • (A) अनुसंधान स्टेशन
  • (B) अंतरिक्ष यान
  • (C) अंतरिक्ष मिशन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 23:

RBI द्वारा लॉन्च की गई डिजिटल मुद्रा का नाम है-

  • (A) CBDC
  • (B) SBI
  • (C) DMR
  • (D) CBC

Question 24:

बौद्ध भिक्षुओं के नियमों का संकलन किया गया-

  • (A) सुत पिटक
  • (B) विनय पिटक
  • (C) अभिधम्म पिटक
  • (D) त्रिपिटक

Question 25:

कालिदास किस राजा के दरबारी कवि थे-

  • (A) चंद्रगुप्त द्वितीय
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) अकबर
  • (D) समुद्रगुप्त

Question 26:

सर्व शिक्षा अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था-

  • (A) 1999 में
  • (B) 2001 में
  • (C) 2004 में
  • (D) 2005 में

Question 27:

कौन-सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है-

  • (A) माही
  • (B) नर्मदा
  • (C) महानदी
  • (D) साबरमती

Question 28:

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है-

  • (A) कानपुर
  • (B) जौनपुर
  • (C) प्रयागराज
  • (D) मैनपुरी

Question 29:

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की विजेता टीम है-

  • (A) दिल्ली कैपिटल
  • (B) यूपी वॉरियर
  • (C) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
  • (D) मुम्बई इंडियन

Question 30:

महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' (My Experiment with truth) का गुजराती से अंग्रेजी अनुवाद किसके द्वारा किया गया-

  • (A) जमुनालाल बजाज
  • (B) महादेव देसाई
  • (C) घनश्याम बिड़ला
  • (D) प्रिया यादव

Question 31:

आधुनिक शिक्षा का जनक किसे कहा जाता है-

  • (A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
  • (B) लॉर्ड मैकाले
  • (C) लॉर्ड रिपन
  • (D) राजा राममोहन राय

Question 32:

पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया-

  • (A) 1506 में
  • (B) 1528 में
  • (C) 1526 में
  • (D) 1559 में

Question 33:

निम्नलिखित में किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया है-

  • (A) अयोध्या
  • (B) लखनऊ
  • (C) प्रयागराज
  • (D) नोएडा

Question 34:

गांधी जी ने किस घटना के बाद असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था-

  • (A) काकोरी कांड
  • (B) जलियाँवाला हत्या कांड
  • (C) चौरी-चौरा कांड
  • (D) गांधी-रिपन समझौता

Question 35:

नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है-

  • (A) पेशावर
  • (B) बिहार
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) प. बंगाल

Question 36:

G-20 का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया-

  • (A) पेरिस
  • (B) वाशिंगटन डी.सी.
  • (C) स्टॉकहोम
  • (D) रियो-डि-जेनेरियो

Question 37:

1984 पुस्तक के लेखक कौन हैं-

  • (A) जॉर्ज ऑरवेल
  • (B) कपिलदेव
  • (C) विलियम विसिमिल
  • (D) लाला हरदयाल

Question 38:

लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था-

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) बहलोल लोदी
  • (C) महमूद लोदी
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 39:

'एकेश्वरवादियों के लिए उपहार' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं-

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) परमहंस
  • (C) दयानंद सरस्वती
  • (D) बालकृष्ण भट्ट

Question 40:

निम्नलिखित में मौलिक अधिकार नहीं है-

  • (A) निजता का अधिकार
  • (B) धर्म की स्वतंत्रता
  • (C) सम्पत्ति का अधिकार
  • (D) वाक् स्वतंत्रता

Question 41:

G-20 2024 का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा-

  • (A) भारत में
  • (B) ब्राजील में
  • (C) ऑस्ट्रेलिया में
  • (D) फ्रांस में

Question 42:

कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है-

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) असम

Question 43:

निम्नलिखित में ग्लोबल वार्मिंग गैस है-

  • (A) \(CO_2\)
  • (B) \(CH_4\)
  • (C) जलवाष्प
  • (D) ये सभी

Question 44:

शिक्षा का अधिकार RTE (Right to Education) किस वर्ष लागू किया गया-

  • (A) 1 अप्रैल, 2009 को
  • (B) 1 अप्रैल, 2008 को
  • (C) 1 मई, 2010 को
  • (D) 1 मई, 2009 को

Question 45:

शिक्षा का अधिकार RTE (Right to Education) किस वर्ष लागू किया गया-

  • (A) 1 अप्रैल, 2009 को
  • (B) 1 अप्रैल, 2008 को
  • (C) 1 मई, 2010 को
  • (D) 1 मई, 2009 को

Question 46:

निम्नलिखित में QUAD देश है-

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) भारत
  • (C) जापान
  • (D) ये सभी

Question 47:

भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार है, यह संविधान संशोधन की प्रक्रिया संविधान के किस भाग में दी गई है-

  • (A) भाग IV
  • (B) भाग XVIII
  • (C) भाग XX
  • (D) भाग XVI

Question 48:

इसरो के मिशन आदित्य L1 में L का अर्थ है-

  • (A) लैंग्वेज पॉइंट
  • (B) लार्ज पॉइंट
  • (C) लैग्रेन्जियन पॉइंट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Question 49:

1857 ई. की क्रांति के दौरान बरेली का प्रशासन किस रोहिल्ला सैन्य अधिकारी ने ग्रहण किया था-

  • (A) फिरोज शाह
  • (B) खान बहादुर खान
  • (C) मोहम्मद बिन तुगलक
  • (D) कासिम

Question 50:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है-

  • (A) मुख्यमंत्री
  • (B) राज्यपाल
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

Question 51:

अटल नवप्रवर्तन (Innovation) मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है-

  • (A) नीति आयोग
  • (B) संघ लोक सेवा आयोग
  • (C) लोक सेवा आयोग
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Hindi

Question 1:

'उज्ज्वल' का संधि विच्छेद है-

  • (A) उज् + ज्वल
  • (B) उत् + ज्वल
  • (C) उज़् + जवल
  • (D) उत् + जवल
Correct Answer: (B) उत् + ज्वल
View Solution

चरण 1: प्रश्न को समझें

यह प्रश्न 'उज्ज्वल' शब्द का सही संधि विच्छेद (यानी, उस प्रक्रिया को जिसमें शब्द के मूल घटकों को अलग किया जाता है) ज्ञात करने के लिए कहता है। यह हिंदी व्याकरण, विशेषकर संधि (व्यंजन संधि) के नियमों से संबंधित है।

चरण 2: 'उज्ज्वल' शब्द में संधि के नियम को पहचानें

'उज्ज्वल' शब्द व्यंजन संधि का एक उदाहरण है। व्यंजन संधि के एक नियम के अनुसार:

यदि 'त्' (त) या 'द्' (द) वर्ण के बाद 'ज्' (ज) या 'झ्' (झ) वर्ण आता है, तो 'त्' या 'द्' बदलकर 'ज्' (आधा ज) हो जाता है।

जब हम 'उत् + ज्वल' का संधि करते हैं:

'उत्' के अंत में 'त्' है।
'ज्वल' के आरंभ में 'ज्' है।
नियम के अनुसार, 'त्' (जो 'ज्' के पहले आया है) 'ज्' में बदल जाएगा।
तो, उत् + ज्वल = उ + ज् + ज्वल = उज् + ज्वल = उज्ज्वल।

यह नियम 'उज्ज्वल' शब्द के गठन को पूरी तरह से स्पष्ट करता है।

चरण 3: विभिन्न विकल्पों का विश्लेषण करें


(A) उज् + ज्वल: यह संधि विच्छेद व्याकरणिक रूप से सही नहीं है और व्यंजन संधि के नियमों का पालन नहीं करता है। 'उज्' कोई सार्थक उपसर्ग या मूल शब्द नहीं है जो इस प्रकार की संधि में प्रयुक्त हो।
(B) उत् + ज्वल: यह व्यंजन संधि के नियम का सटीक पालन करता है, जहाँ 'त्' का 'ज्' में परिवर्तन होकर 'उज्ज्वल' बनता है। 'उत्' एक सार्थक उपसर्ग है जिसका अर्थ 'ऊपर' या 'श्रेष्ठ' होता है।
(C) उज़् + जवल: 'उज़्' और 'जवल' दोनों ही इस संदर्भ में सही शब्द नहीं हैं। 'जवल' के स्थान पर 'ज्वल' होना चाहिए।
(D) उत् + जवल: 'उत्' सही है, लेकिन 'जवल' के स्थान पर 'ज्वल' होना चाहिए। 'जवल' कोई सार्थक शब्द नहीं है, जबकि 'ज्वल' का अर्थ 'चमकदार' या 'प्रकाशमान' होता है।


चरण 4: सही उत्तर की पहचान करें

उपरोक्त विश्लेषण के आधार पर, 'उज्ज्वल' का सही संधि विच्छेद 'उत् + ज्वल' है।

सही उत्तर है \(\boxed{(B) उत् + ज्वल}\)। Quick Tip: संधि विच्छेद करते समय, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि विच्छेद के बाद बनने वाले दोनों शब्द (या उपसर्ग + शब्द) सार्थक हों और संधि के नियमों का सटीक पालन करते हों। व्यंजन संधि के नियम अक्सर वर्णों के परिवर्तन पर आधारित होते हैं।


Question 2:

समास का विलोम है-

  • (A) विग्रह
  • (B) विस्तार
  • (C) व्यास
  • (D) संधि

Question 3:

फणीश्वर नाथ 'रेणु' का आंचलिक उपन्यास है-

  • (A) गोदान
  • (B) मैला आंचल
  • (C) दिव्या
  • (D) महाभोज

Question 4:

हिरण्यगर्भ पर्यायवाची शब्द है-

  • (A) ब्रह्मा का
  • (B) विष्णु का
  • (C) महेश का
  • (D) इंद्र का

Question 5:

निम्न में शुद्ध वर्तनी है-

  • (A) कवयित्री
  • (B) कवियित्री
  • (C) कवियत्री
  • (D) कवित्री

Question 6:

पवित्र में संधि होगी-

  • (A) गुण संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) अयादि संधि
  • (D) यण संधि

Question 7:

निम्नलिखित में 'घोड़ा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

  • (A) सैंधव
  • (B) घोटक
  • (C) कुंजर
  • (D) तुरंग

Question 8:

आगत का विलोम होगा-

  • (A) अनागत
  • (B) गत
  • (C) सागत
  • (D) विगत

Question 9:

पंचवटी शब्द में समास होगा-

  • (A) कर्मधारय
  • (B) द्विगु
  • (C) द्वंद्व
  • (D) बहुव्रीहि

Question 10:

निम्नलिखित ध्वनियों में से मूर्धन्य ध्वनियाँ-

  • (A) क वर्ग की
  • (B) च वर्ग की
  • (C) ट वर्ग की
  • (D) त वर्ग की

Question 11:

निम्नलिखित में कंचन का पर्याय नहीं है-

  • (A) हिरण्य
  • (B) कनक
  • (C) जातरूप
  • (D) मधुप

Question 12:

प्रकाश में उपसर्ग है-

  • (A) प्र
  • (B) काश
  • (C) श
  • (D) प्रक

Question 13:

वर्षा का बहुवचन रूप होगा-

  • (A) वर्षाओं
  • (B) वर्षाएँ
  • (C) वार्षिक
  • (D) वर्षा

Question 14:

लेखक किस प्रकार का संज्ञा शब्द है-

  • (A) जातिवाचक
  • (B) भाववाचक
  • (C) व्यक्तिवाचक
  • (D) समूहवाचक

Question 15:

'उल्टी माला फेरना' मुहावरे का अर्थ है-

  • (A) भजन न करना
  • (B) किसी का बुरा सोचना
  • (C) किसी दूसरे का सही सोचना
  • (D) माला उल्टी होना

Question 16:

'रश्मी ने कहानी सुनी' वाक्य में काल है-

  • (A) सामान्य भूत
  • (B) आसन्न भूत
  • (C) संदिग्ध भूत
  • (D) सामान्य वर्तमान

Question 17:

'राष्ट्र' शब्द की भाववाचक संज्ञा होगी-

  • (A) राष्ट्रीयता
  • (B) राष्ट्र
  • (C) राष्ट्रीय
  • (D) राष्ट्रगण

Question 18:

'यह आदमी हमारा मित्र है' वाक्य में विशेषण है-

  • (A) गुणवाचक विशेषण
  • (B) सार्वनामिक विशेषण
  • (C) संख्यावाचक विशेषण
  • (D) परिमाणवाचक विशेषण

Question 19:

'गंगा नहाना' मुहावरे का अर्थ है-

  • (A) पाप धुलना
  • (B) कठिन कार्य पूरा करना
  • (C) स्नान करना
  • (D) अधिक पानी में नहाना

Question 20:

'मनोहर' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

  • (A) उत्तम
  • (B) सुहावना
  • (C) रमणीक
  • (D) ये सभी

Question 21:

निम्न में 'अ' उपसर्ग नहीं है-

  • (A) अटल
  • (B) अनमोल
  • (C) अचेत
  • (D) अस्वस्थ

Question 22:

'वीर' का स्त्रीलिंग शब्द होगा -

  • (A) वारांगना
  • (B) वीरी
  • (C) वीरांगना
  • (D) वीरनी

Question 23:

'के लिए' कारक चिन्ह किस कारक के लिए प्रयुक्त होता है-

  • (A) करण कारक
  • (B) सम्प्रदान कारक
  • (C) अपादान कारक
  • (D) अधिकरण कारक

Question 24:

पूर्वी हिंदी वर्ग की बोली नहीं है-

  • (A) अवधी
  • (B) बघेली
  • (C) छत्तीसगढ़ी
  • (D) बुंदेली

Question 25:

'पेट की अग्नि' को कहा जाता है-

  • (A) दावानल
  • (B) बड़वानल
  • (C) जठराग्नि
  • (D) दावाग्नि

Question 26:

निम्न में ऊष्म व्यंजन है-

  • (A) स
  • (B) ष
  • (C) ह
  • (D) ये सभी

Question 27:

अज्ञ का विलोम शब्द है-

  • (A) विज्ञ
  • (B) यज्ञ
  • (C) सर्वज्ञ
  • (D) अनज्ञ

Question 28:

"हनुमान की पूँछ में, लगी न पायी आग, लंका सिगरी जरी गयी, गये निशाचर भाग" में अलंकार है-

  • (A) रूपक
  • (B) श्लेष
  • (C) अतिशयोक्ति
  • (D) भ्रांतिमान

Question 29:

निम्न में गंगा का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

  • (A) जाह्नवी
  • (B) देवनदी
  • (C) विष्णुपदी
  • (D) सरिता

Question 30:

'हमेशा रहने वाला' के लिए एक शब्द है-

  • (A) हमेशी
  • (B) शाश्वत
  • (C) पार्थिव
  • (D) समसामयिक

Question 31:

निम्न में सही तत्सम तद्भव का युग्म है-

  • (A) क्षीर-खीर
  • (B) बहन-बहिन
  • (C) गदहा-गधा
  • (D) कर्पट-कपूर

Question 32:

प्रत्यक्ष का विलोम शब्द होता है-

  • (A) परोक्ष
  • (B) अपरोक्ष
  • (C) अप्रत्यक्ष
  • (D) अप्रभ

Question 33:

निम्न में ब्रजभाषा के कवि हैं-

  • (A) विद्यापति
  • (B) सूरदास
  • (C) तुलसीदास
  • (D) ये सभी

Question 34:

निम्न में विसर्ग संधि है-

  • (A) निश्चल
  • (B) महेश
  • (C) स्वच्छ
  • (D) अत्याचार

Question 35:

जहाँ कारण का अभाव होने पर भी कार्य का सम्पन्न होना पाया जाता है, अलंकार कहलाता है-

  • (A) अतिशयोक्ति
  • (B) विभावना
  • (C) श्लेष
  • (D) रूपक

Question 36:

'अंधों में काना राजा' मुहावरे का अर्थ है-

  • (A) मूर्खों में थोड़ा समझदार व्यक्ति
  • (B) मूर्खों के बीच में अधिक मूर्ख होना
  • (C) समझदार में एक मूर्ख होना
  • (D) मूर्खों के बीच में अनपढ़ व्यक्ति

Question 37:

यथापूर्व में समास होगा -

  • (A) कर्मधारय
  • (B) द्विगु
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) बहुव्रीहि

Question 38:

निम्न में से तत्सम शब्द कौन-सा है-

  • (A) तिगुना
  • (B) भतीजा
  • (C) खेत
  • (D) पृष्ठ

Question 39:

निम्न वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-

  • (A) भारत में अनेकों जाति हैं।
  • (B) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
  • (C) भारत में अनेक जाति हैं।
  • (D) भारत में अनेक जातियाँ हैं।

Question 40:

अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-

  • (A) उज्जवल
  • (B) प्रज्वलित
  • (C) व्यावहारिक
  • (D) कवयित्री

Question 41:

निम्न में च वर्ग ध्वनियाँ हैं-

  • (A) नासिक्य
  • (B) तालव्य
  • (C) दंत्य
  • (D) मूर्धन्य

Question 42:

नौवां रस है-

  • (A) शांत रस
  • (B) करुण रस
  • (C) वीर रस
  • (D) हास्य रस

Question 43:

लेखकगण किस संज्ञा का शब्द है-

  • (A) जातिवाचक
  • (B) पुरुषवाचक
  • (C) समूहवाचक
  • (D) भाववाचक

Question 44:

'समय सिंधु चंचल है भारी' पंक्ति में अलंकार होगा-

  • (A) अनुप्रास अलंकार
  • (B) रूपक अलंकार
  • (C) यमक अलंकार
  • (D) श्लेष अलंकार

Question 45:

उपसर्ग रहित शब्द है-

  • (A) अनुकम्पा
  • (B) कुलीन
  • (C) निर्बल
  • (D) उपनिषद्

Question 46:

विलोम का गलत युग्म है-

  • (A) प्राचीन-अर्वाचीन
  • (B) कटु-मृदु
  • (C) अकिंचन-गरीब
  • (D) श्वेत-श्याम

Question 47:

मित्रता किस संज्ञा का शब्द है-

  • (A) जातिवाचक
  • (B) भाववाचक
  • (C) पुरुषवाचक
  • (D) समूहवाचक

Question 48:

'निकले थे हरि भजन को, औटन लगे कपास' मुहावरे का अर्थ है-

  • (A) भगवान का भजन न करना
  • (B) कार्य विशेष की उपेक्षा करके अन्य कार्य करना
  • (C) भजन की उपेक्षा करके खेती करना
  • (D) भक्ति के मार्ग में कठिनाई का आना

Question 49:

रश्मि किसका पर्यायवाची शब्द है-

  • (A) तलवार
  • (B) गंगा
  • (C) किरण
  • (D) चंद्रमा

Question 50:

परमौषध में संधि है-

  • (A) गुण संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) अयादि संधि
  • (D) वृद्धि संधि


UP BEd JEE Questions

  • 1.

    G-20  का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया-

      • पेरिस
      • वाशिंगटन डी.सी.
      • स्टॉकहोम
      • रियो-डि-जेनेरियो

    • 2.

      चरकुला लोक नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है-

        • बिहार
        • मध्य प्रदेश
        • उत्तर प्रदेश
        • राजस्थान

      • 3.

        न्यूनतम जनसंख्या वाला महाद्वीप है-

          • एशिया
          • अफ्रीका
          • ऑस्ट्रेलिया
          • यूरोप

        • 4.

          निम्न दाब की इकाई है-

            • पास्कल
            • बार
            • न्यूटन/मीटर²
            • ये सभी

          • 5.

            2021 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था-

              • मारिया रेस्सा
              • दिमित्री मुराटोव
              • A+B दोनों
              • इनमें से कोई नहीं

            • 6.

              उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान यूरेनियम भंडार के लिए जाना जाता है-

                • आगरा
                • ललितपुर
                • मैनपुरी
                • मिर्जापुर

              Fees Structure

              Structure based on different categories

              CategoriesState
              General1000
              sc500

              In case of any inaccuracy, Notify Us! 

              Comments


              No Comments To Show